खरीदी केंद्र में गिरी गाज, कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

सिरमौर, रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर तहसील अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र शुक्ला वेयर हाउस उमरी एवं महेश वेयर हाउस पाली बैकुंठपुर का निरीक्षण किया तथा धान खरीदी व्यवस्था को देखा। उन्होंने खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर अमित स्वसहायता समूह को खरीदी कार्य से पृथक करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों में उपार्जन की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहनी चाहिए। किसानों को धान उपार्जन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो तथा खरीदी के बाद 24 घण्टे के भीतर चालान हर हाल में क्लियर हो जाने चाहिए। खरीदी केन्द्रों में प्रति दिवस की रिपोर्ट में दर्ज किसानों की संख्या एवं उपार्जित की गई धान की मात्रा के अतिरिक्त परिवहन किए गए खाद्यान्न का कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को उपार्जित धान का भुगतान यथा शीघ्र मिले इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों में सर्वेयर के निरीक्षण करने तथा खरीदी की गई धान की गुणवत्ता के साथ ही रिजेक्ट की गई धान की मात्रा की जानकारी उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार सहित खरीदी कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

error: Content is protected !!