रीवा। मिली जानकारी के अनुसार सूरज पब्लिक स्कूल सेंगरवार बघेड़ी चाकघाट में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले सभी छात्र उत्तीर्ण हो गए हैं। छात्र – छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सूरज पब्लिक स्कूल के संचालक से श्री शिवकांत पांडे जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि त्योंथर तहसील क्षेत्र कि एक मात्र स्कूल है सूरज पब्लिक स्कूल सेंगरवार बघेड़ी चाकघाट जिसके आठवीं के छात्रों ने यह मुकाम हाँसिल किया है। साथ ही उन्होंने वह सूची भी उपलब्ध कराई जो राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की है।
रीवा टीवी का व्हाट्सप्प ग्रुप Click Here
रीवा टीवी का ऑफिसियल फेसबुक पेज – क्लिक करें