रीवा, मप्र। जिले भर में 0 से पांच वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष चलाया जा रहा है। इसके तहत 7 से 11 अगस्त, 11 से 16 सितम्बर तथा 9 से 14 अक्टूबर तक तीन चरणों में पाँच साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। विभिन्न कारणों से टीकाकरण की डोज लेने से वंचित सभी बच्चों को इन तीन चरणों में जीवन रक्षक टीके लगाए जाएंगे। बच्चों के टीकाकरण की पूरी जानकारी यूविन पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। टीकाकरण अभियान की जिला एवं विकासखण्ड स्तर से लगातार निगरानी की जाएगी। अभियान का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। उन्होंने जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि इस अभियान को सफल बनायें।
Click here for Rewa Tv WhatsApp Group
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए दल गठित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के बाद टीकारण करके पोर्टल पर समस्त जानकारियाँ दर्ज की जाएंगी। सम्पूर्ण टीकारण होने के बाद बच्चे के अभिभावकों तथा गर्भवती महिलाओं को पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसे हितग्राही पोर्टल से स्वयं डाउनलोड कर सकेगा। बच्चों के अभिभावक तथा गर्भवती महिलाएं यूविन पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करके भी निर्धारित टीकाकरण सत्र में टीके लगवा सकती हैं। इसके लिए टीकाकरण पोर्टल पर पहचान पत्र एवं मोबाइल नम्बर एवं पंजीयन होना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी अभिभावकों से उनके पाँच साल तक के बच्चों को जीवन रक्षक टीके लगवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से भी टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील की है। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीके अग्निहोत्री सहित चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा।
रीवा टीवी समाचार के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें