सफाई कर्मी ने बताया विभाग से नही मिल रही व्यवस्था जिससे नंगे हाथों से साफ कर रहे लैट्रिन

रीवा मध्य प्रदेश में सांसद जनार्दन मिश्रा के बाद नंगे हाथों से सफाई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो रीवा जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा में कार्यरत सफाई कर्मी उमेश समुंद्रे का है जो डेली वेज अथवा प्राइवेट बेसिस में नौकरी करते हैं।जानकारी लेने पर उमेश समुंद्रे के द्वारा बताया गया कि उन्हें विभाग से सेफ्टी ग्लव्स और अन्य सफाई से संबंधित सामान न मिलने के कारण मजबूर होकर हाथ से ही लैट्रिन की सफाई करनी पड़ रही है।

गौरतलब है की इसके पहले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के नंगे हाथों से लैट्रिन सफाई करते हुए कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह अपनी स्वेच्छा से सफाई करते हुए दिखाए गए हैं जबकि यदि देखा जाए तो शासकीय कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मी को बिना सेफ्टी और सुरक्षा के नंगे हाथों से सफाई किए जाने के लिए मजबूर किया जाना एक तरह से मानवाधिकार का घोर उल्लंघन भी है जिस पर तत्काल संज्ञान लिए जाने की भी आवश्यकता है।

खबर नहीं पूरी जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप चैनल क्लिक करें

error: Content is protected !!