जमशेदपुर में विधायिका पाठशाला का आयोजन

झारखंडी खतियान मोर्चा का तीन दिवसीय 7,8 एवं 9 जुलाई को विधायिका प्रशिक्षण पाठशाला का शुभारंभ जमशेदपुर से किया गया। जिसका नेतृत्व पुर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा कर रहे हैं। झारखंड यूथ एसोसिएशन के केन्द्रीय संयोजक व मोर्चा के प्रमंडल संयोजक इमाम सफी ने कहा अब झारखंड में ईमानदार, शिक्षित व प्रशिक्षित व्यक्ति विधायक बनेंगे ताकि राज्य के हित में कानून बने व सूशासन कायम हो सके। राज्य में अशिक्षित व अयोग्य नेता मंत्री के अभी तक स्थानीय नीति, नियोजन नीति, व शिक्षा, स्वास्थ्य नीति नही बन पाई है। अगला प्रशिक्षण पाठशाला 04 अगस्त से नेतरहाट में आयोजित की जाएगी। पाठशाला में राजनीतिक, प्रशासनिक, विधिवेत्ता व मीडिया क्षेत्र के अनुभवी प्रशिक्षको ने प्रशिक्षण दिया।

error: Content is protected !!