बोकारो के हंस मंडप के प्रीमियम बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गयी

बोकारो : बोकारो सेक्टर वन में हंस मंडप के प्रीमियम बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गयी। आग देखते ही देखते विकराल रूप ले ली। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरा मंडप जल चुका था। इसी कैंपस में इस्कॉन का मंदिर भी है। मंदिर भी आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आने की वजह से मंदिर को भी भरी क्षति हुई है। मंडप कैंपस में राधा-कृष्ण का मंदिर है। आग की चपेट से केवल राधा-कृष्ण की प्रतिमा को बचाया जा सका। जबकि मंदिर में रखी निमाई निताई और प्रभु पाल मूर्तियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी।

error: Content is protected !!