सरगना सहित चार अपराधी धराए, चार बाइक और 36 हजार नगद बरामद

बोकारो : बोकारो थर्मल पुलिस ने झपट्टा मारकर छिनतई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार बाइक, 36,500 रुपए नगद, तीन मोबाइल, छह सीम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, बाइक की डिक्की खोलने में प्रयुक्त होने वाले लोहे की मास्टर चाबी व अन्य सामान बरामद किया गया है. बोकारो थर्मल थाना में हुई प्रेस वार्ता के दौरान बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने बताया कि गिरोह के सरगना अजय प्रधान के साथ सतीश दास, चंदु दास व कबाड़ी आकाश गिरफ्तार हुए हैं. सभी उड़ीसा के जाजपुर जिला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चारों अपराधियों पर असम, उड़ीसा, बिहार व झारखंड के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है.

कई वारदातों को दिया था अंजाम


गिरफ्तार अपराधियों ने 7 जुलाई को कथारा (झिरकी) निवासी रफीक अकरम के कार में रखे 4.50 लाख, 22 फरवरी को आईईएल निवासी पिंकी ज्वैलरी दुकान के मालिक शशिकांत वर्मा उर्फ बंटी का ज्वेलरी से भरा थैला, 6 जून को गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग में सीसीएल कर्मी रंजीत कुमार के मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 55 हजार रूपये, 22 जून को पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुडगड्ढा मोड़ स्थित चंद्रदेव महतो के बाइक के डिक्की से 40 हज़ार रुपये निकालने के मामले से पुलिस परेशान थी. सात जुलाई को हुई घटना के बाद पुलिस ने टीम बनाई थी. 10 जुलाई को गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस तैयार थी.
इस अभियान में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, पुअनि मुस्ताक आलम, आशीष कुमार, रामाकांत गुप्ता, गुलशन कुमार, बिक्रांत मुंडा, जीदन गुडिया, अमित कुमार सिंह, प्रभाष कुमार वर्णवाल सहित नावाडीह, चंद्रपुरा व पेंक-नारायणपुर की पुलिस शामिल थी.

error: Content is protected !!