नावाडीह : मध्य विद्यालय नावाडीह से शुक्रवार को पढ़ाई कर घर लौट रहा वर्ग छह का छात्र सह नावाडीह निवासी आर्यन कुमार तेज गति से जा रही एक पिकअप भान के चपेट में आकर जख्मी हो गया । मौके पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में भर्ती कराया गया । यहां डा संतोष कुमार ने घायल आर्यन को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया है । डा संतोष कुमार ने बताया कि घायल आर्यन के माथे पर गहरा जख्म हो गया है । माथे पर चार टाका लगा है तथा नाक से खून निकल रहा है । सीटी स्कैन के लिए बोकारो भेजा गया है । जानकारी अनुसार छुट्टी के बाद जब उक्त छात्र घर लौट रहा था तो विपरीत दिशा से आ रही है पिकअप भान संख्या जेएच02एएस – 9141 ने जोरदार धक्का मार दिया । जिससे आर्यन सड़क किनारे बने पक्का नाला में गिर गया । घटना की जानकारी नावाडीह पुलिस को दे दी गई है । विद्यालय के शिक्षक खेमलाल ठाकुर, नरेश कुमार महतो अस्पताल पहुंच बच्चे का हालचाल लिया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में भर्ती घायल छात्र