नावाडीह : नावाडीह प्रखंड के आहरडीह स्थित शिव मंदिर में बीते 20 जून को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मंदिर में गिरा विशालकाय पीपल पेड़ को हटाने का काम शनिवार को गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पहल पर प्रारंभ किया गया । यहां सांसद प्रतिनिधि सह आहरडीह निवासी मोहन कुमार महतो एवं डेगनारायण महतो ने बताया कि बीते बीस जून को आई तेज आंधी से यहां के एक विशालकाय पीपल पेड़ उखड़ कर शिव मंदिर पर गिर गया था। पेड़ सीधे शिव पार्वती मंदिर पर गिरने से मंदिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । वहीं शिव मंदिर का गुंबद दस फीट दूर उड़कर गिर गया । पेड़ गिरने से मंदिर का छत ढ़हने के अलावा पार्वती मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया था । यह घटना के एक सप्ताह बाद ग्रामीणों की सूचना पर 28 जून को गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी उक्त मंदिर का निरीक्षण किया था । निरीक्षण के क्रम में सांसद ने मंदिर निर्माण व पेड़ हटाने में मदद करने का भरोसा दिया था । जिसके बाद गिरीडीह सांसद चौधरी ने शनिवार की सुबह पेड़ काटने को दो आधुनिक मशीन व पेड़ को साइड करने को एक हाइड्रा मशीन भेजवाया । मोहन महतो ने बताया कि मंदिर परिसर से पेड़ हटने के बाद मंदिर नवनिर्माण को ले बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा । श्रावण मास के बाद मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सकता है ।
जिले में लगातार 7 दिनों से स्नेह यात्रा जारी, स्नेह यात्रा के दौरान समरसता भोज का आयोजन
August 23, 2023
No Comments
60 वर्षीय बुजुर्ग की गुर्दे से निकाली 418 पथरी
March 14, 2024
No Comments
झारखंड के कई जिलों में गरज, चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट
July 8, 2023
No Comments
मतदाता सूची में नाम होने पर ही मिलेगा मतदान का अवसर – जिला निर्वाचन अधिकारी
August 3, 2023
No Comments
सड़क हादसे में अमन ने गँवाई जान तो परिजनों ने कर दिया चक्काजाम
September 7, 2023
No Comments