नावाडीह सीओ ने जुड़ामना ग्रामीण हाट का किया निरिक्षण।

नावाडीहः- नाबार्ड बोकरो के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के बरई पंचायत अंतर्गत जुड़मान हाट का निरीक्षण शुक्रवार को नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा एवम समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने किया। नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का हाट का निर्माण हो जाने से यंहा के किसानों को काफी फायदा मिलेगा। अब किसान खुले आसमान के नीचे बैठकर सब्जी नही बेचेंगे बल्कि हाट मे बने शेड में बैठकर सब्जी बेचेंगे जिससे अब गर्मी व बरसात मे भी किसानों को सब्जी बेचने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नावाडीह प्रखंड में यह पहला ग्रामीण हाट का निर्माण किया गया है सभी को इसका लाभ लेने की आवश्यकता है साथ ही हाट में प्रतदिन किसान सब्जी बेचकर अपना आमदनी बढ़ा सकते हैं। साथ ही किसान गोदाम में अपना सब्जी या अन्य सामान सुरक्षित रख सकते हैं। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि काफी प्रयास के बाद नाबार्ड के सौजन्य से जुड़मान में ग्रामीण हाट का निर्माण किया गया है इस ग्रामीण हाट मे शेड, गोदाम, शौचालय का निर्माण किया गया है साथ ही पेयजल एवम सोलर लाइट भी लगाया गया है जिससे कि किसान देर रात तक सब्जी बेच सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ग्रामीण हाट का उद्घाटन किया जाएगा जिसके बाद यंहा के किसान उक्त हाट का लाभ ले सकते हैं। साथ ही ग्रामीण हाट की देखभाल करने के लिए एक निगरानी समिति का भी गठन किया जाएगा।

error: Content is protected !!