नावाडीहः- नाबार्ड बोकरो के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के बरई पंचायत अंतर्गत जुड़मान हाट का निरीक्षण शुक्रवार को नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा एवम समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने किया। नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का हाट का निर्माण हो जाने से यंहा के किसानों को काफी फायदा मिलेगा। अब किसान खुले आसमान के नीचे बैठकर सब्जी नही बेचेंगे बल्कि हाट मे बने शेड में बैठकर सब्जी बेचेंगे जिससे अब गर्मी व बरसात मे भी किसानों को सब्जी बेचने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नावाडीह प्रखंड में यह पहला ग्रामीण हाट का निर्माण किया गया है सभी को इसका लाभ लेने की आवश्यकता है साथ ही हाट में प्रतदिन किसान सब्जी बेचकर अपना आमदनी बढ़ा सकते हैं। साथ ही किसान गोदाम में अपना सब्जी या अन्य सामान सुरक्षित रख सकते हैं। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि काफी प्रयास के बाद नाबार्ड के सौजन्य से जुड़मान में ग्रामीण हाट का निर्माण किया गया है इस ग्रामीण हाट मे शेड, गोदाम, शौचालय का निर्माण किया गया है साथ ही पेयजल एवम सोलर लाइट भी लगाया गया है जिससे कि किसान देर रात तक सब्जी बेच सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ग्रामीण हाट का उद्घाटन किया जाएगा जिसके बाद यंहा के किसान उक्त हाट का लाभ ले सकते हैं। साथ ही ग्रामीण हाट की देखभाल करने के लिए एक निगरानी समिति का भी गठन किया जाएगा।
नावाडीह में परिवार स्वास्थ्य मेला का प्रमुख ने किया उद्घाटन
July 11, 2023
No Comments
प्रवेश द्वार पर नाम लिखने के नाम पर दो गुट में विवाद
July 10, 2023
No Comments
त्योंथर कि राजनीति में एक अलग चेहरा बनकर उभर रहे वरिष्ठ पत्रकार “मधुकर द्विवेदी”
August 8, 2023
No Comments
चाकघाट थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में पुलिस दल ने मारा छापा
February 7, 2024
No Comments
विधायक व् पूर्व सांसद द्वारा दीनदयाल चौक सौंदर्यीकरण कार्य का किया गया शिलान्यास
July 7, 2023
No Comments