ममता हुई शर्मसार कुशमैदा में सड़क के किनारे मिली लगभग तीन माह की अज्ञात बच्ची

रीवा, मप्र। मामला रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत ग्राम कुशमैदा का है। जहाँ आज सुबह कुशमैदा गांव के लोगों ने सड़क के किनारे लगभग दो माह की एक बच्ची को लावारिस हालत में पड़ी देखा, लोगों द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई। मौके पर डायल 100 के साथ – साथ जवा पुलिस भी बिना देरी पहुँच कर बच्ची को अपनी सुरक्षा में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक नवजात बच्ची बब्बू सोनकर पिता महावीर सोनकर के घर के पास पड़ी हुई थी। नवजात बच्ची को जवा पुलिस द्वारा जवा थाने में लाया गया, जहां पर बच्ची को दूध पिलाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षणकिया गया। बच्ची स्वास्थ्य है। जावा पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। साथ ही जनता से अपील भी की गई की बच्ची को पहचान कर उसके परिजनों की सूचना पुलिस को दी जाये ताकि बच्ची की सुपुर्दगी अथवा भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्यवाही की जा सके। उक्त कार्यवाही में डायल 100 चालक बृजेश मिश्रा, आरक्षक महेंद्र कुशवाहा एवं आशीष कुशवाहा की भूमिका सराहनीय रही है।

खबर नहीं पूरी जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप चैनल – क्लिक करें

error: Content is protected !!