चंद्रपुरा के तेलो में मांझी हाउस का कल्याण मंत्री ने किया शिलान्यास

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा के तेलो में सोमवार को कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने मांझी हाउस निर्माण का शिलान्यास किया। तथा राज्य सरकार की प्रशंसा की। मंत्री चंपई ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में बेहतर कार्य कर रहे हैं और ग्रामीणों को इससे लाभ मिल रहा है। हेमंत सरकार ने सभी के लिए पेंशन की व्यवस्था कर दी है। आने वाले समय में मॉडल स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होगी। चंद्रपुरा व नावाडीह के आवासीय विद्यालयों में गरीबों लड़कियों के बच्चों का नामांकन होगा और निजी स्कूल के जैसा पढ़ाई होगा। ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय के लिए बहुत जल्द वाहन की सुविधा दी जाएगी। चंद्रपुरा को भी इसका लाभ मिलेगा। मौके पर उत्पाद व मद्य निषेघ मंत्री बेबी देवी, मंत्री के पुत्र राजू महतो, डीटीओ संजीव कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, बीडीओ रेणुबाला, सीओ संदीप कुमार मद्धेशिया, प्रमुख चांदनी परवीन, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जदू महतो आदि थे।

error: Content is protected !!