सिरमौर तहसील कार्यालय में हड़कंप, अनुपस्थितों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

सिरमौर, रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजी को जप्त कर अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय रीडर सहित कई कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने सिरमौर तहसील में राजस्व प्रकरणों के आरसीएमएस में दर्ज किए जाने की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने प्रकरणों में तहसीलदार के हस्ताक्षर न होने तथा जारी होने की तिथि अंकित न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि दस्तावेज दुरूस्त होने पर आर्डर शीट की कॉपी लगाई जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिरमौर तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधी प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे।

रीवा टीवी का व्हाट्सप्प ग्रुप

http://rewatv.dreamhosters.com/archives/9958

error: Content is protected !!