रीवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत रीवा शहर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा महाविद्यालय, मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 2, जनपद पंचायत कार्यालय तथा ज्योति स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि जिन मतदान केन्द्रों में पुताई नहीं हुई है वहां तत्काल पुताई करायें तथा केन्द्र के बाहर आयोग द्वारा निर्धारित केन्द्र के बारे में जानकारी का लेखन करायें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, रैम्प सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि मतदाता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो तथा केन्द्र में भीड़ न बढ़े। भ्रमण के दौरान एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, तहसीलदार यतीश शुक्ला उपस्थित रहे।
ताज़ा तरीम खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें – रीवा टीवी – ख़बर मुद्दे की