विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन अभियान परिषद त्यौंथर की टीम का रहा सराहनीय कार्य

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद रीवा के संभाग समन्वयक आदरणीय श्री प्रवीण पाठक जी, विकासखण्ड समन्वयक आदरणीय श्री अमित अवस्थी जी के निर्देशन पर विकासखंड त्यौंथर के सेक्टर त्यौंथर अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत अंजोरा,अमिलकोनी में पहुंची।जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने ग्राम में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी,साथ ही नवांकुर चयनित लीड संस्था सूरज विकास समिति के अध्यक्ष शिवा कांत पांडेय जी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं बारे में लोगो की जानकारी दी तथा योजनाओं से लाभ लेने वालों लोगो से जानकारी लिया और गाँव के लोगो को जागृत किया, कार्यकर्म में भाग लिए हुए सभी विभागों से महिला बाल विकास ने महिलाओं और बालिका संबंधी योजनाओं की जानकारी दी तथा स्व सहायता समूह के अधिकारी, कल्याण एवं कृषि विभाग संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।जैसे पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना,उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि योजना, किसान गरीब कल्याण योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, फसल बीमा योजना, मातृ योजना, लाडली बहना योजना ,आदि योजनाओं की जानकारी अलग-अलग विभागों द्वारा प्रदान की गई । ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव,पटवारी हल्का,जीआरएस तथा जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर योजना के अंतर्गत संस्था तेजस्विनी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह जी भारत विकास यात्रा कि जानकारी दी,,एवं मेंटर्स राजेश कुमार जी,विवेक सिंह जी, सेक्टर प्रभारी रुबिया बेगम जी,रुकमणि तिवारी जी,ग्राम पंचायत की आगनवाड़ी कार्यकर्ता, व जनपद से आए हुए कर्मचारी तथा MSW व BSW के छात्र व धेनु श्री उद्यमिता विकास एवं गौ सेवा समिति की जिला विस्तारक अधिकारी निशा सिंह जी,एवम मुख्य्मंत्री युवा जन से मित्र निर्मिता सिंह भी उपस्थित रही।

हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

रीवा टीवी का ऑफिसियल फेसबुक पेज – क्लिक करें

http://rewatv.dreamhosters.com/archives/9945

error: Content is protected !!