त्योंथर, रीवा। घटना रीवा जिले कि त्योंथर तहसील अंतर्गत जनेह थाना क्षेत्र के मानिका गाँव की है। जहां पाँच वर्षीय मयंक आदिवासी खेलते वक़्त पास के खुले पड़े बोरबेल के खड्डे में जा गिरा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मयंक को बचाने मौक़े पर पहुँच गया है हालाँकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आँधी पानी के साथ मयंक का रेस्क्यू करना है। फ़िलहाल मयंक के सुरक्षित बाहर आने के लिए प्रार्थनाएँ जारी हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए रीवा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बोरवेल लगभग 70 फीट गहरा है, इसमें दो तरफ से पोकलेन मशीन द्वारा खुदाई लगातार जारी है। बच्चे को लगातार पर्याप्त ऑक्सीजन मिले इसके लिए कृत्रिम ऑक्सीजन दीया जा रहा है। बोरवेल में गिरे मासूम मयंक को सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही मौके पर त्योंथर 70 विधायक माननीय सिद्धार्थ तिवारी भी रेस्क्यू टीम के साथ लगातार बने हुए हैं। इसी दौरान जब उनके शुभचिंतकों ने उन्हें आश्वाशन दिया कि वो मासूम मयंक का रेस्क्यू देख लेंगे और उसे सकुशल बाहर निकल लेंगे तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि जब तक मयंक सकुशल बाहर नहीं आ जाता तब तक मैं घटना स्थल से हिलुंगा नहीं। फ़िलहाल मासूम मयंक पिछले 8 घंटे से तक़रीबन 70 फिट गहरे बोरबेल में जिंदगी कि जंग लड़ रहा है। मासूम मयंक को निकालने के लिए आपदा प्रबंधन दल लगातार रेस्क्यू कर रहा है। मौके पर वर्तमान विधायक त्योंथर 70 पूर्व विधायक, जिले सीईओ, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य लोग मौजूद।
जमशेदपुर में विधायिका पाठशाला का आयोजन
July 8, 2023
No Comments
जिले में सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश देते हुए चल रही स्नेह यात्रा
August 22, 2023
No Comments
सीएम शिवराज 10 अगस्त को रीवा जनदर्शन कार्यक्रम में होंगे शामिल
August 8, 2023
No Comments
पुलिस ने पकड़ी नशीली कफ सिरफ, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
June 10, 2024
No Comments
सफाई कर्मी ने बताया विभाग से नही मिल रही व्यवस्था जिससे नंगे हाथों से साफ कर रहे लैट्रिन
July 12, 2024
No Comments