बारिश के बीच भी उत्साह के साथ विकास पर्व में शामिल हुए आमजन

रीवा, मप्र। जिले भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसके तहत 16 जुलाई से 14 अगस्त तक नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित कर सांसद, विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया जा रहा है। इस क्रम में विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने दो सड़कों का भूमिपूजन तथा एक सड़क का लोकार्पण किया। विधायक गुढ़ ने ग्राम पंचायत भीटा में मुख्य मार्ग से प्राथमिक पाठशाला कौआढान तक बनाए गए पहुंच मार्ग  तथा ग्राम पहाऊ में बनाए गए पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया। विधायक गुढ़ ने ग्राम पहाऊ में आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण का विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इसके बाद विधायक गुढ़ ने ग्राम लोही में ग्राम पंचायत द्वारा दो लाख 85 हजार रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क तथा नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि आमजनता को विकास योजनाओं का लाभ देने तथा अधोसंरचना के विकास के लिए विकास पर्व मनाया जा रहा है। सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजनता को नि:शुल्क राशन, आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क उपचार की सुविधा तथा वृद्धजनों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार गरीबों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। आज हजारों गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान की सुविधा मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव पक्की सड़कें बन गई हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जिले की लाखों महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए की राशि मिल रही है। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार तेजपति सिंह, अनुराग पाण्डेय, सरपंच भीटा सुधा सिंह गहरवार, सरपंच लोही केशव कोरी, श्री कपूरचंद सोनी, हीरालाल कोल तथा बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!