अधिकारी इलेक्शन मोड में आएं, प्रतिदिन करें दावा-आपत्ति का निराकरण – कमिश्नर

रीवा, मप्र। कमिश्नर रीवा संभाग और रोल आब्जर्बर अनिल सुचारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग अब तैयारियों के लिए तीव्र गति से कार्य की अपेक्षा कर रहा है। अधिकारी इलेक्शन मोड में आएं और सौंपे गये दायित्वों का निष्पादन समय सीमा में करें। कमिश्नर ने सतना में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि बीएलओ स्तर पर प्राप्त होने वाले दावा-आपत्तियों के फार्मों का नियमित रूप से निराकृत करें। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत तथा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने कहा सभी रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रतिदिन दो घंटे का समय निकालकर मतदाता सूची के संबंध में बीएलओ से प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण करें। दावे-आपत्तियों का निराकरण का काम समान्तर रूप से चले इसके लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें। निराकृत फार्मों को बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड भी कराएं। बीएलओ द्वारा की जा रही कार्यवाही का सत्यापन निरंतर करें। कमिश्नर ने कहा कि मतदान केन्द्रवार ईपी रेशियों और जेण्डर रेशियों कम होने पर सुधार लाने का प्रयास करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम काटने की प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरतें। मतदाता अपनी इच्छानुसार एक जगह ही अपना नाम रख सकता है। नाम काटने से पहले सुनवाई का मौका दें और संतुष्टि के बाद ही कार्यवाही करे। मृतक मतदाता का नाम हटाने से पहले कथन, तस्दीक या मृत्यु प्रमाण के माध्यम से संतुष्ट होने पर नाम हटाये। दिव्यांग मतदाता, 80 साल से अधिक आयु के मतदाता, विशिष्ट मतदाता का बीएलओ से सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं।

कमिश्नर ने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वर्नरेबल मैंपिंग के अनुसार चिन्हित अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही का विवरण दिया।

error: Content is protected !!