फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई. देखते ही देखते आग तीन डिब्बों में फैल गई. आग के चलते S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए. आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया. अब उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है.
पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को आग लग गई. आग लगने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गए. हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई. देखते ही देखते आग तीन डिब्बों में फैल गई. आग के चलते S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए.
मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 से 16 अगस्त तक चलाया जाएगा
August 7, 2023
No Comments
कोचागोड़ा समीप जलजमाव से आवागमन बाधित, मंत्री पुत्र के पहल पर मिली राहत
July 10, 2023
No Comments
अधिकारी इलेक्शन मोड में आएं, प्रतिदिन करें दावा-आपत्ति का निराकरण – कमिश्नर
August 25, 2023
No Comments
दो दो हाँथ : त्योंथर में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
August 10, 2023
No Comments
“कांग्रेस की विचारधारा देशद्रोही की है”, ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर बड़ा अटैक
April 5, 2023
No Comments