समस्या समाधान को मंत्री पुत्र ने ग्रामीणों संग किया बैठक

नावाडीह : नावाडीह प्रखंड के बिरनी में मां दुर्गा मंदिर निर्माण एवं अन्य समस्या के निदान को ले रविवार को बिरनी पंचायत भवन में मद्य निषेध विभाग के मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश कुमार महतो के उपस्थिति में एक बैठक की गई । यहां ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से मंत्री पुत्र को अवगत कराते हुए उसका निराकरण करने की बात कही । ग्रामीणों ने बताया कि बिरनी विद्यालय में चारदिवारी नहीं रहने से परेशानी होती है । वहीं कई आंगनबांड़ी केन्द्र नियमित रुप से नहीं खुलने से बच्चों का पठन पाठन प्रभावित होता है । साथ ही बिरनी दुर्गा मंदिर को पूर्ण करने में सहयोग करने की मांग की । ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद अखिलेश महतो ने कहा कि बोकारो उपायुक्त से बात कर बिरनी विद्यालय में चारदिवारी निर्माण कराने की पहल की जाएगी । वहीं आंगनबांड़ी केन्द्र को नियमित रुप से संचालन को नावाडीह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा । जहां तक बिरनी दुर्गा मंदिर निर्माण की बात है, उसके निर्माण में भी हरसंभव मदद किया जाएगा । यहां मुखिया जयनाथ महतो, पूर्व मुखिया सुनीता कुमारी, गोविंद रजक, रवि कुमार रजक, दीपक रवानी, लोकेश्वर महतो, लक्ष्मण सिंह, संजय सिंह, अंशु सिंह, सुखदेव ठाकुर, मानसू प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद साव, नरेश पंडित आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!