रीवा, मप्र। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज हुई जन सुनवाई में 163 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित जिला अधिकारियों के पास भेज दिया है। जन सुनवाई में मुख्य रूप से सीमांकन, नामांतरण करवाने, जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने, रास्ता खुलवाने, भूमि का मुआवजे की राशि दिलवाने, खसरे में इन्ट्री करवाने के आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत के सीईओ सौरभ सोनवड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा एवं श्रेयास गोखले ने भी जन सुनवाई की।
त्रिवेणी प्रसाद साकेत ने आवेदन दिया कि परसवाह ग्राम में स्थित उनकी भूमि में छोटेलाल ने अतिक्रमण कर उसमें अपनी बाड़ी लगा ली है तथा शौचालय हेतु भूमि में गड्ढे का निर्माण भी करा लिया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी भूमि से आधा किलोमीटर दूर आवास में रहते हैं। उन्होंने भूमि का सीमांकन कराकर पथरगड्डी भी करवा ली थी लेकिन छोटेलाल ने पत्थरों को हटाकर उसमें अतिक्रमण कर लिया है। उक्त अतिक्रमण हटाया जाय। कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं।
मनगवां के ग्राम बैकुण्ठपुर के भारतीय सिंह, राधारमण सिंह, रेखा सिंह एवं बिन्दु सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी आराजी खसरा क्रमांक 916, 969, 970, 972, 973, 974, 975/1, 976 एवं 978 कुल 9 किता रकवा 7.105 हेक्टेयर में शिवरतन सिंह द्वारा फर्जी बंटवारा पुल्ली बनाकर, संबंधित पटवारी से सांठगांठ कर शिवरतन सिंह अपने नाम नामांतरण करा रहा है। इसे रोका जाय। कलेक्टर ने तहसीलदार सेमरिया एवं मनगवां को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। सेमरिया के वार्ड क्रमांक 6 के शिवनाथ कुशवाहा ने आवेदन दिया कि रामभुवन कुशवाहा बीच रास्ते में जबरदस्ती भवन निर्माण करा रहा है। तहसीलदार द्वारा भवन निर्माण रोकने के लिए स्थगन आदेश दिया है। लेकिन उनके द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार सेमरिया को निर्देश दिए गए।
सितलहा के ग्राम नगमा के धीरज कुमार सोनी ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि की पटवारी पंकज कुमार पटेल द्वारा खसरा में इन्ट्री नहीं की जा रही। तहसीलदार द्वारा 18 जून 2023 को खसरे में सुधार करने के लिए पटवारी को सूचना दी गई। उनके द्वारा खसरे में सुधार नहीं किया जा रहा। पटवारी पंकज कुमार पटेल ने अपने बैंक खाते में फोन पे से 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत डलवाये उसके बाद भी खसरे में सुधार नहीं कर रहे। इस संबंध में एसएलआर व तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं। सुंदर नगर वार्ड क्रमांक नौ के मकान नम्बर 609 के निवासी पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा ने आवेदन दिया कि नगर पालिक निगम द्वारा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराया जा रहा है लेकिन सही रूप से नाली न बनने के कारण बारिश का पानी उनके घर में भर जाता है। गंदा पानी भरने के कारण परिवार के सदस्यों को पीलिया हो रहा है। इस संबंध में नगर पालिक निगम की कमिश्नर को नाली ठीक कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम ब्यौहरा के जगदीश प्रसाद सेन ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि योग्य भूमि में बाणसागर परियोजना द्वारा 2016 में नहर खोदी गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी द्वारा नहर का मुआवजा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा रायपुर कर्चुलियान में जमा कराई गई लेकिन बैंक द्वारा मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। भू-अर्जन शाखा को निर्देश दिए गए।
नईगढ़ी के ग्राम नरैनी के सुरेश कुमार नामदेव ने आवेदन दिया कि 19 जून को रात 12 बजे उनके घर में अचानक आग लग गई जिससे उनके घर का खपरैल मकान, घर में रखे कपड़े, अनाज सब जलकर नष्ट हो गया। अग्नि दुर्घटना के कारण उन्हें करीब 7 लाख रुपए की आर्थिक हानि हुई है। उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से आवास स्वीकृत कराया जाए। मऊगंज के ग्राम मुदरिया की सुखवती देवी ने सीमांकन कराने का आवेदन दिया।