रीवा, मप्र। जिले के ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता एवं जनमानस के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 4 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय गंगेव में तथा आठ अगस्त को शासकीय महाविद्यालय रायपुर कर्चुलियान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 11 अगस्त को ईश्वरचन्द्र विद्यासागर महाविद्यालय जवा में, 16 अगस्त को सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में, 18 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी में, 21 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय गुढ़ में, 25 अगस्त को संजय गांधी चिकित्सालय रीवा में, 29 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय सेमरिया में, एक सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकघाट में, 5 सितम्बर को सिविल अस्पताल मनगवां में एवं 12 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डभौरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि आयोजन प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में बीएमओ, सीईओ जनपद, महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त थाना प्रभारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में तनाव मुक्त शिविर का किया गया आयोजन
July 8, 2023
No Comments
तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत कोटपा अनुपालन हेतु अभियान चलाया गया
July 8, 2023
No Comments
जिले में सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश देते हुए चल रही स्नेह यात्रा
August 22, 2023
No Comments
कोचागोड़ा समीप जलजमाव से आवागमन बाधित, मंत्री पुत्र के पहल पर मिली राहत
July 10, 2023
No Comments
त्योंथर – जवा के कई क्षेत्रों में हैंडपम्प धौंक रहा पानी की जगह हवा
May 5, 2024
No Comments