पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने शासकीय मार्तण्ड प्राथमिक पाठशाला का किया लोकार्पण

रीवा, मप्र। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने गुढ़ चौराहा के समीप लगभग 19 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन शासकीय मार्तंड प्राथमिक पाठशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि प्राथमिक पाठशाला के बन जाने से गरीब बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। इस स्कूल की जर्जर हालत को देखते हुए इसे नया स्वरूप दिया गया है। जिससे यहां पढ़ाई के लिए आने वाले गरीब बच्चे उत्साह पूर्वक पढ़ाई कर सकेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि जहां चाह होती है वहीं राह होती है। इस दिशा में शहर में कई सड़कों का निर्माण कराया गया। उसी कड़ी में धोबिया टंकी – जेल रोड से गुढ़ चौराहा तक शानदार सड़क का निर्माण कराया गया है जिससे इस क्षेत्र के निवासियों का आवागमन सुगम और सरल हुआ है। श्री शुक्ल ने स्कूल परिसर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया कि पुरानी बाउंड्री को शीघ्र गिराकर बच्चों के लिए खेल मैदान तैयार कराएं, जिससे यहां आने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खुले वातावरण में खेल भी सके। पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। बच्चों का बुद्धि विकास के साथ शारीरिक विकास भी आवश्यक है। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, वार्ड पार्षद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक स्कूल बच्चे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!