पलामू में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षा का किया गया उद्घाटन

नावाडीह प्रखंड के पलामू स्थित देव संस्कृति इंटर -डिग्री महाविद्यालय में महाविद्यालय परिवार की ओर से पिछड़ी एवं वंचित बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उनके उच्च शिक्षा के सहयोग के लिए रविवार को महाविद्यालय के संस्थापक सचिव बसंतराय के निर्देश अनुसार ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कक्षा का शुभ उद्घाटन नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी एवं धनबाद के केरियर काउंसलर सह व्यवस्थापिका अनुराधा सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से उद्घाटन किया गया। नावाडीह प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि महाविद्यालय के द्वारा किया जा रहा यह सराहनीय प्रयास है हम सभी इसमें भरपूर सहयोग करेंगे ग्रामीण बच्चियां पढ़-लिखे आगे बढ़े और व्यक्ति निर्माण समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य अंबिका देवी, आचार्य रूबी कुमारी, डोली कुमारी, सोनी कुमारी, चमेली कुमारी, सुमन कुमारी, कुमकुम कुमारी, आदि छात्राएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!