मुख्यमंत्री आगमन को तैयारी में जुटा प्रशासन, बन रहा भव्य पंडाल

नावाडीह: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 13 जुलाई को नावाडीह आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है । मंगलवार को विनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में भव्य पंडाल व स्टेज निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है । मंगलवार को बोकारो डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, नावाडीह सीओ अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ संजय शांडिल्य स्टेडियम का निरीक्षण किया और बन रहे पंडाल का जायजा लिया । यहां बन रहे भव्य पंडाल के बाबत अधिकारियों ने बताया कि यहां स्टेज का निर्माण 56 फीट लंबाई व 24 फीट चौड़ाई तथा पंडाल की लंबाई 110 फीट व चौड़ाई 40 फीट है । महिला व पुरुष के बैठने के लिए अलग से बैरिकेटिंग किया जाएगा । इसके अलावा वीआईपी के लिए जगह बनाया जा रहा है । बता दें कि नावाडीह में माडल डिग्री महाविद्यालय निर्माण को दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने काफी प्रयास किए थे । उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके अधूरे सपने को पूरा करने को कैबिनेट में यह प्रस्ताव पारित किया । जिसका शिलान्यास 13 जुलाई को मुख्यमंत्री सोरेन एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री बेबी देवी संयुक्त रुप से करेगी । यह डिग्री महाविद्यालय का निर्माण 26 करोड़ रुपये की लागत से होने की बात बताई जा रही है । इसके अलावा नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत अंतर्गत कंचनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन करोड़ चालीस लाख की राशि से बन रही 50 बेड की प्री फैब्रीकेटेड अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे । मुख्यमंत्री जनता को संबोधित भी करेंगे । इस दौरान होने वाली भीड़, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने व सीएम काफिला में शामिल वाहनों को सुरक्षित रखने के अलावा अन्य कई बिन्दुओं पर भी अधिकारियों को बातचीत करते देखा गया ।

error: Content is protected !!