बेरमो :- बोकारो जिला के फुसरो डुमरी मुख्य पथ पर स्थित ढोरी कांटा के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, ने नारियल फोड़कर किया। बेरमो विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्र के धरोहर थे वे राष्ट्र और संविधान को देखते हुए वे अपने क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त चौक का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव पूर्व सांसद पांडेय ने दिया था, जिसको आज पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित लाल बहादुर शास्त्री, निर्मल महतो और बिंदेश्वरी दुबे चौक का निर्माण कराया जाएगा।
पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि पार्टी और जात पात से ऊपर उठकर हम सब मिलकर देश और राज्य को खुशहाल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं राजनीतिक चिंतक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया जा रहा है। आज बहुत खुशी का दिन है। उन्होंने विधायक के कार्यों की सराहना की।