नंद गोपाल नंदी का त्योंथर 70 कि धरती पर उतरना सिद्धार्थ तिवारी के लिए राम बाण

महज 6 दिन बचे हैं विधानसभा चुनाव 2023 को और पार्टियां अपने – अपने स्टार प्रचारक और राजनीतिक पुरोधाओं को लगातार विधानसभाओं में प्रत्याशियों के समर्थन में उतार रही है। जैसे – जैसे मतदान नजदीक आ रहा एक से बढ़कर एक पुरोधा विंध्य कि धरती को नाप रहे हैं। इसी कड़ी में आज विधानसभा त्योंथर 70 के जमींन पर भाजपा से उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जी उतरे और चाकघाट से लेकर त्योंथर चिल्ला तक रोड शो भी किया। साथ ही जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिद्धार्थ तिवारी (भाजपा) को मतदान करने की अपील भी की। हालाँकि विंध्य की धरती में देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई प्रदेश के कद्दावर राजनीतिक चेहरे पहले ही उतर चुके हैं। जिसमें कभी मध्य प्रदेश के मुखिया और जनता के मामा मुख्यमंत्री शिवराज जी तो कभी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी विंध्य के साथ – साथ विधासभा त्योंथर 70 को भी नाप चुके हैं। इसी कड़ी में आज विधानसभा क्षेत्र त्योंथर 70 में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी जी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पहुंचे हैं। अगर जनता की माने तो नंद गोपाल नंदी जी की व्यापारिक पकड़ काफी मजबूत है और यह भी कहा जाता है कि नंदी जी का विधानसभा क्षेत्र त्योंथर 70 में काफी प्रभाव चलता है। आज रैली में भी चाकघाट से लेकर पचामा त्योंथर चिल्ला तक व्यापारियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें 

रीवा टीवी का ऑफिसियल फेसबुक पेज – क्लिक करें

error: Content is protected !!