जनसंख्या नियंत्रण हेतु बोकरो में निकाली गई जागरूकता रथ व रैली

बोकारो – विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को बोकारो सदर अस्पताल परिसर से चेक पोस्ट चास तक दो जागरूकता रथ व रैली निकाली गई, जिसको माननीय बोकारो विधायक श्री बिरंचि नारायण एवं उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ शहरी क्षेत्रों में 3 दिनों तक आम लोगों को जागरूक करेगी तथा जागरूकता रैली बोकारो सदर अस्पताल से चास चेकपोस्ट तक निकाली गई जिसमे एएनएम के साथ साथ स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। यह जागरूकता रैली का आयोजन पीएसआई इंडिया संस्थान के द्वारा आयोजित की गई।

परिवार नियोजन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच के मिश्रा ने कहा कि देश में जनसंख्या बढ़ रही है। इसे नियंत्रण में करना जरूरी है। ऐसे में परिवार नियोजन अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों में 3 साल का अंतर रखना जरूरी है, ताकि पहले बच्चे की देखभाल बेहतर तरीके से हो सके। बता दें कि 27 जून से लेकर 31 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच.के मिश्रा, डॉक्टर एन.पी सिंह, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि श्री मंजुरूर रहमान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!