बरेली समाचार : कर्ज में डूबे किसान ने जान दी

कर्ज में डूबे किसान ने सल्फास की गोलियां खा ली. फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

रामपुर के नरखेड़ा निवासी किसान वेद प्रकाश के बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि कई साल पहले पिता ने एक बैंक से दो लोन लिया था. उन्होंने एक लोन बेटी की शादी और दूसरा एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए लिया था।

चार लाख से अधिक का लोन था. कुछ दिन पहले ही 1.19 लाख का लोन चुकाने के लिए बैंक से नोटिस आया था. बैंक कर्मचारी लोन चुकाने का दबाव बना रहे थे. पैसे नहीं जमा करने पर आरसी कटवाने की बात कहते थे. इससे पिता वेद प्रकाश तनाव में आ गए।

उन्होंने सल्फास की गोलियां खा लीं. आनन-फानन में उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान रात साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई. मौत के बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. शव का पोस्टमार्टम कराया।

error: Content is protected !!