नावाडीह में लाभुकों के बीच सुकर का किया गया वितरण

नावाडीह: प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 20 लाभुकों को मंत्री बेबी देवी, नावाडीह सीओ अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ संजय सांडिल्य, जिला मत्स्य पदाधिकारी पेरीसेठ्ठी भारगई आदि ने शत प्रतिशत अनुदान पर सुकर का वितरण मंगलवार को भलमारा, सुरही, खरपीटो, अहारडीह, चिरुडीह आदि पंचायत के लाभूक के बीच किया। मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि लाभुकों को स्वरोजगार के लिए सूकर दिया जा रहा है। सूकर पालन कर पशुपालक अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से सूकर के अलावा कृषकों पशुपालकों के बकरा, बतख चूजा, कुरकूट आदि का भी वितरण किया जा रहा है. इससे लोग स्वावलंबी बन रहे हैं। मौके पर रावण मांझी, अनीता कुमारी, मंटू तूरी, करमचंद मांझी, रोहन सोरेन, बजरंगी रविदास, घनश्याम रविदास, चिंता देवी, रीतलाल मुर्मू आदि को सूकर, सूकर का खाद्य, दवा आदि सामग्री दी गई. मौके पर मंत्री पुत्र अखिलेश महतो, गणेश महतो ऊर्फ पारो, हरिलाल महतो, गणेश प्रसाद महतो, सोनाराम हेब्रम, टेकलाल चौधरी, किरण देवी, गायत्री देवी, उमेश महतो, धानेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!