बोर्ड परीक्षाओं में निर्देशों की अनदेखी कर रहे परीक्षा केंद्र

चाकघाट। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जिसमें पहली परीक्षा विषय हिंदी की सम्पन्न हो चुकी है। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकले छात्रों से परीक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी मांगी गई, जिसमें कुछ बिंदु अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे थे।

बैठक व्यवस्था में फर्नीचर की कमी :- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा के केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाकघाट के कुछ परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा जानकारी दी गई की काफी संख्या में परीक्षा देने गए छात्र – छात्राओं को ज़मीन पर बिठाया गया था। इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री गंगा प्रसाद उपाध्याय जी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कभी फ़ोन उठाया ही नहीं जाता। यही जानकारी माननीय रीवा कलेक्टर को भी साझा की गई है। फ़िलहाल बैठक व्यवस्था पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं दिख रही है।

रीवा टीवी का व्हाट्सप्प ग्रुप

जारी निर्देशिका के विषय 4 की बात करें तो 4.2 में स्पष्ट लिखा है की बैठक व्यवस्था कैसे करनी है। साथ ही विषय 5 में भी फर्नीचर सम्बन्धी निर्देश दिए गए हैं बावजूद बच्चों को ज़मीन पर बिठा कर परीक्षा दिलाना कहाँ तक सही है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा दे रहे अधिक्तर छात्र – छात्राएं निजी स्कूलों में अध्यनरत्न रहें जहाँ शुरू से ही बच्चों के बैठने के लिए टेबल की व्यवस्था उपलब्ध थी ऐसे में ज़मीन पर बैठ कर परीक्षा देना उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!