बेरमो विधायक ने दिया मानवता का परिचय, घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल

जरीडीह: जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी में कार संख्या JH 13D 7113 गुरुवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना मे कार में सवार लोग घायल हो गये थे। घटना के बाद गाड़ियों की लंबी कतार के कारण जाम लग गया। वही बोकारो से बेरमो जा रहे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल घटना स्थल पर पहुंचे। सभी घायल लोग को घटनास्थल से बाहर निकलवा उन्हें अपने वाहन से रेफरल अस्पताल जैनामोड़ पहुंचाया जंहा सभी का इलाज किया गया।

error: Content is protected !!