10 से 12 अगस्त तक अन्न उत्सव आयोजित, खाद्यान्न का भण्डारण सुनिश्चित

रीवा मप्र। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश के साथ ही रीवा जिले में भी 10 से 12 अगस्त तक अन्न उत्सव आयोजित किया जायेगा। अन्न उत्सव के दौरान कम से कम 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आवंटन के अनुरूप 9 अगस्त तक अनिवार्य रूप से खाद्यान्न का भण्डारण करना सुनिश्चित करें।

रीवा टीवी समाचार के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

उन्होंने निर्देश दिये कि अन्न उत्सव में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए दुकानवार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुकानों में नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अन्न उत्सव के नोडल अधिकारी होंगे। वे अनिवार्य रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण एवं वितरण कराना सुनिश्चित करायें। ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर परिषद द्वारा उपभोक्ताओं को अन्न उत्सव के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपस्थित होकर मोबाइल दर्ज कराने, ईकेवाइसी कराने एवं राशन प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें।

Click here for Rewa Tv WhatsApp Group

error: Content is protected !!