चंद्रपुरा में जनसेवकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया

चंद्रपुरा : मंगलवार को चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर यहां के पंचायत सेवकों व अन्य कर्मचारियों ने विरोध जताया तथा सरकार से
मांग की कि उनकी मागों पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए। यहां के जनसेवकों के आंदोलन को दूसरे सरकारी कर्मचारी भी अपना समर्थन दे रहे हैं।
चंद्रपुरा अंचल सह प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने कहा कि वे सब जन सेवकों के साथ उनके आंदोलन में खड़े हैं। यदि 2 दिनों में कृषि विभाग जनसेवकों के वेतन घटाने संबंधी आदेश को निरस्त कर वार्ता करते हुए मांगों
को पूरा करने का स्पष्ट आदेश नहीं निकालती है तो राज्य के सभी सरकारी सेवक पिछले 64 दिनों से चल रहे जनसेवक आंदोलन में प्रत्यक्ष भागीदारी
करने को बाध्य होंगे। मौके पर जनसेवक अभिषेक कुमार, पंपा मल्लिक, अशोक गोप, मिथिलेश पांडेय, रवीद्र कुमार, मधुसूदन महतो, यशोदा रानी, रोहित
कमार सहित कई थे।

error: Content is protected !!