चाकघाट थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में पुलिस दल ने मारा छापा

चाकघाट। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग के मंशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चाकघाट थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में पुलिस दल ने लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मार कर 6आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से ताश के पत्ते एवं 2940/रुपए का नगद राशि जप्त की। पता चला है कि चाकघाट में लंबे समय से हुए का अड्डा चलाया जा रहा था जहां न केवल चाकघाट नगर बल्कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के आदतन जुआरी यहां आकर जुआ खेलते थे, जिस पर पूर्व में कोई कार्यवाही नहीं की जाती रही थी ,लेकिन थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी के प्रभार लेने के बाद मध्य प्रदेश शासन एवं वरिष्ठअधिकारियों के मंशानुसार अपराध रोकने की दिशा में अभियान चला कर जुआ अड्डे पर छापा मारा गया और 6 लोगोको गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां लंबे समय बाद पुलिस द्वारा जुंआ अड्डे पर मारे गए छापे से यहां नगरिकों में प्रसन्नता व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार थाना चाकघाट के अंतर्गत जुआ अड्डे पर छापा मार कर मुकेश केसरवानी पुत्र भगवान दास चाकघाट, शिव बाबू पुत्र छोटेलाल ,रजत पुत्र जितेंद्र केसरवानी, रंजीत केसरवानी पुत्र रामदयाल, अतुल सोनी पुत्र लाल जी, रोहित केसरवानी पुत्र लाल जी को जुआ खेलते पकड़ा गया और उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 23/ 2024 -13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । चाकघाट थाना पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही में दो व्यक्तियों को ये गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध 34 (ए) आपकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें रुपए 9360/ का शराब जप्त हुआ है। आपकारी प्रकरण में आरोपी आकाश मिश्रा पुत्र त्रिवेणी प्रसाद ग्राम टोंक, अमरजीत केवट पुत्र राजमणि केवट ग्राम मटियारी, के विरुद्ध चाकघाट पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सिंह सोमवंशी, उप निरीक्षक संजीव शर्मा, सहायक उप निरीक्षक बृजभान सिंह, आरक्षक सुरेंद्र मिश्रा उनके अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनी रही। (रामलखन गुप्त)

रीवा टीवी का व्हाट्सप्प ग्रुप

error: Content is protected !!