महिला ने हज़ारीबाग झामुमो जिलाध्यक्ष शंभू लाल यादव पर लगाया यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज

बिष्णुगढ़ :हजारीबाग जिलाध्यक्ष पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण व रुपये लेने का आरोप लगाया ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसमे पीड़िता द्वारा हज़ारीबाग झामुमो जिलाध्यक्ष शम्भू लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि शम्भू लाल यादव ने कुछ वर्षों पूर्व से हमारी जान पहचान राँची बिरसा कृषि विभाग में मुलाकात हुई और जान पहचान बढ़ती गई. जिसका फायदा उठाकर शंभूलाल यादव ने झूठ बोलकर कि मैं अविहाहित हूँ और मेरे से पति-पत्नी जैसा संबंध बनाया कभी-कभी मेरी इच्छा नही होने पर भी बाजबरन सम्बन्ध बनाया गया । इस दौरान शंभूलाल यादव द्वारा मुझ से कहा गया कि मैं एक बिजनेस शुरू कर रहा हूँ जिसमे मुझे 30 लाख रुपए की जरूरत है,इस पर मैने कर्ज लेकर 11 लाख नकद और अपने जेवरात बेचकर उनको राशि दी और हमलोगों ने इटखोरी में शादी भी की । इसके पश्चात शंभूलाल यादव द्वारा मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया मैं तंग आकर विष्णुगढ़ स्थित इनके आवास पर 09 जुलाई 2023 को गई, जहाँ इनके द्वारा एवं इनके परिवार के सदस्यों द्वारा मुझ से मारपीट की गई,तथा शंभूलाल यादव द्वारा लाइसेंसी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी । इस बाबत हज़ारीबाग झामुमों जिलाध्यक्ष शंभूलाल यादव ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ये सब राजनीति से प्रेरित झूठे आरोप मुझ पर लगाया जा रहा,मेरी बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोगो को परेशानी हो रही जिसकी वजह से महिला को ढाल बनाकर मुझ पर आरोप लगाया गया है। बीते 09 जुलाई 2023 को महिला अपने चार -पाँच लोगो के साथ मेरे घर पर आकर बाहर बैठी मेरी पत्नी आशा देवी जो मुखिया है, गैड़ा से कुछ लोग आए हुए थे जिनकी समस्या सुन रही थी,इसी बीच मेरा नाम लेकर गाली गलौज करने लगी मेरी पत्नी ने उठकर बात जाननी चाही तो महिला और उसके साथियों द्वारा मेरी पत्नी का बाल पकडकर लात-घुसो से मारने लगे और मेरी पत्नी का सोने का चैन भी चीन लिया ,हो हंगामा सुनकर जब मैं घर से निकला तो महिला समेत सभी लोग गाड़ी में बैठकर पहले से जाकर थाने में मनगढ़ंत आरोप लगाया ।मेरी पत्नी ने भी उपरोक्त पूरी घटना की लिखित शिकायत थाने दर्ज की है ।

error: Content is protected !!