नावाडीह : अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत अंतर्गत मानपुर में जिलाध्यक्ष काशी साव के अध्यक्षता में की गई । यहां सर्वसम्मति से 19 जुलाई को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश साहू का स्वागत सह सम्मान समारोह बोकारो में आयोजित करने पर सहमति बनी । साथ ही निर्णय लिया गया कि डुमरी में होने वाले उप चुनाव में यदि कोई राजनैतिक दल साहू जाति के लोग को प्रत्याशी बनाती है तो सभी एकमत होकर मदद करने का काम करेंगे । यदि साहू जाति के व्यक्ति को उप चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाती है तो वैसे स्थिति में साहू जाति से एक व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा । जिप सदस्य महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि लंबे समय समाज के लोग राजनैतिक क्षेत्र में संघर्ष कर रहे है । वर्तमान समय में साहू जाति के व्यक्ति का प्रत्याशी बनने पर जीत की अपार संभावनाएं है । यहां शंकर साहू, अजय कुमार नायक, नरेश चंद्र महतो, किशुन साव, प्रदीप गोराई, ईश्वर साव, टिंकु साव, सुरेन्द्र साव, राजकुमार साहू, आशीष गोराई, प्रफुल्ल गोराई आदि उपस्थित थे ।
जिले में सामाजिक एकता और सद्भावना का संदेश देते हुए चल रही स्नेह यात्रा
August 22, 2023
No Comments
कांग्रेस में भीतरघात कल्चर बन गया है – अभय मिश्रा
August 11, 2023
No Comments
अधिकारी इलेक्शन मोड में आएं, प्रतिदिन करें दावा-आपत्ति का निराकरण – कमिश्नर
August 25, 2023
No Comments
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को पंचायत प्रतिनिधियों संग बैठक
July 8, 2023
No Comments