नावाडीह (बेरमो) : रेलवे ठेकेदार के लापरवाही के वजह से नावाडीह प्रखंड के कोचागोड़ा स्थित पुलिया के समीप जल जमाव हो जाने से तेलो, धमनी गांव का सीधा संपर्क बीते पांच दिनों से टूट गया था । ग्रामीणों की यह समस्या की जानकारी मिलते ही मद्य निषेध विभाग के मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश कुमार महतो रविवार को कोचागोड़ा पहुंचे । यहां मुखिया धनेश्वरी देवी, पंसस सरोजा देवी, ग्राम प्रधान संतोष महतो ने मंत्री पुत्र अखिलेश महतो को बताया कि कोचागोड़ा हाल्ट के समीप रेलवे ठेकेदार की ओर से लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है । रेलवे ठेकेदार की ओर से पुलिया के बगल मिट्टी व अन्य समाग्री गिरा देने से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है । यही कारण है कि बीते पांच दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से कोचागोड़ा पुलिया के समीप बारिश के पानी बहाव नहीं होने से जलजमाव होकर तालाब का रुप ले लिया है । जिससे लोगों की आवाजाही बंद हो गई है । स्कूली बच्चों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है । इस संबंध में कई बार रेलवे ठेकेदार से बात भी किया गया, किन्तु कोई पहल नहीं कर रहा है । ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद अखिलेश महतो ने रेलवे ठेकेदार से दूरभाष पर बात कर पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । जिसके बाद रेलवे ठेकेदार की ओर से तुरंत जेसीबी भेजकर पानी बहाव के लिए मिट्टी कटाव का काम प्रारंभ किया गया । यहां गंगासागर तुरी, धानेश्वर महतो, बासुदेव किस्कु, धीरन गोप, नंदलाल महतो, झरी साव आदि उपस्थित थे ।
कोचागोड़ा समीप जलजमाव से आवागमन बाधित, मंत्री पुत्र के पहल पर मिली राहत
नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
July 9, 2023
No Comments
बेरमो विधायक ने दिया मानवता का परिचय, घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल
July 7, 2023
No Comments
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान
October 14, 2023
No Comments
बोर्ड परीक्षाओं में निर्देशों की अनदेखी कर रहे परीक्षा केंद्र
February 7, 2024
No Comments
रीवा ब्रेकिंग : 70 फिट गहरे बोरबेल में गिरा मयंक, बचाव कार्य जारी
April 13, 2024
No Comments