सीएम शिवराज 10 अगस्त को रीवा जनदर्शन कार्यक्रम में होंगे शामिल

रीवा, मप्र। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आगामी 10 अगस्त को रीवा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनदर्शन कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद पार्क कालेज चौराहा से आरंभ होकर अस्पताल चौराहे पर समाप्त होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जी मेडिकल कालेज परिसर में छात्रावास भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जी एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त पात्र महिलाओं के बैंक खाते में वर्चुअल माध्यम से जारी करेंगे। इस कार्यक्रम का जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की उचित तैयारी करें। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजनों की भागीदारी होगी। उसके अनुरूप समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। सौंपे गए दायित्व के अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। रीवा के साथ-साथ नवगठित मऊगंज जिले में भी सीएम राइज स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भी एसडीएम मऊगंज तथा अन्य अधिकारी सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। मऊगंज में भी सभी विभागों के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व होना अनिवार्य है।

Click here for Rewa Tv WhatsApp Group

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण कर अपने विभाग की ग्रेडिंग में सुधार करें। एसडीएम सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण कराकर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक करके लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की शिकायतों का निराकरण कराएं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पेंशन तथा समग्र आईडी से संबंधित सभी शिकायतों को दो दिवस में निराकृत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही पंजीकृत श्रमिकों तथा संबल हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण कराएं।

रीवा टीवी समाचार के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

कलेक्टर ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी लाड़ली बहना योजना की 21 से 23 वर्ष की महिलाओं के पंजीयन की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर दो दिवस में सभी पात्र महिलाओं का पंजीयन कराएं। लाड़ली बहना के राज्य स्तरीय समारोह तथा जनदर्शन में लाड़ली लक्ष्मी से लाभांवित बेटियों एवं लाड़ली बहना योजना से लाभांवित हितग्राहियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने मेरी माटी मेरा देश अभियान, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना तथा हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने किया मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ

error: Content is protected !!