यूविन पोर्टल पर पाँच साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा दर्ज

रीवा, मप्र। जिले भर में बच्चों के टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष चलाया जा रहा है। इसके तहत 7 से 11 अगस्त, 11 से 16 सितम्बर तथा 9 से 14 अक्टूबर तक तीन चरणों में पाँच साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। विभिन्न कारणों से टीकाकरण की डोज लेने से वंचित सभी बच्चों को इन तीन चरणों में जीवन रक्षक टीके लगाए जाएंगे। बच्चों के टीकाकरण की पूरी जानकारी यूविन पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। टीकाकरण अभियान की जिला एवं विकासखण्ड स्तर से लगातार निगरानी की जाएगी। इस संबंध में आयोजित मीडिया कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके अग्निहोत्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान में पाँच साल तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए दल गठित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के बाद टीकारण करके पोर्टल पर समस्त जानकारियाँ दर्ज की जाएंगी। सम्पूर्ण टीकारण होने के बाद बच्चे के अभिभावकों तथा गर्भवती महिलाओं को पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसे हितग्राही पोर्टल से स्वयं डाउनलोड कर सकेगा। बच्चों के अभिभावक तथा गर्भवती महिलाएं यूविन पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करके भी निर्धारित टीकाकरण सत्र में टीके लगवा सकती हैं। इसके लिए टीकाकरण पोर्टल पर पहचान पत्र एवं मोबाइल नम्बर एवं पंजीयन होना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी अभिभावकों से उनके पाँच साल तक के बच्चों को जीवन रक्षक टीके लगवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से भी टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील की है।

error: Content is protected !!