डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में मनाया गया सलाद दिवस

तेनुघाट:- डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के ईईडीपी डिपार्मेंट में सलाद दिवस मनाया गया । इस बारे में विद्यालय की प्रधानाचार्य स्तुति सिन्हा ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ भोजन के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया गया । वहीं शनिवार को तरह-तरह के सह पाठयक्रम गतिविधियों का आयोजन हुआ । जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी ग्रुप के बच्चों ने भजन गया जिसमें भावना भारती प्रथम स्थान प्राप्त की । कक्षा छठी से आठवीं ग्रुप के बच्चों के बीच ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना मंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अतरिका आनंद प्रथम स्थान पर रही । साथ ही लड़कियों के बीच इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता में सदानंद हाउस की बच्चियों ने बाजी मारी । इसके साथ ही ईईडीपी कक्षा में पीला दिवस (येलो डे) मनाया गया । बच्चे पीले कपड़े और तरह-तरह के पीली सजावट से अत्यंत सुंदर लग रहे थे । उन्हें येलो डे के महत्व के विषय के बारे में समझाया गया । बच्चों ने अपना नाश्ता भी पीला रंग की लाया था । इस बारे में प्रधानाचार्य स्तुति सिन्हा ने बताया कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए सह पाठयक्रम गतिविधियां अत्यंत आवश्यक है । आज के कार्यक्रम में बच्चों ने मन मोह लिया । ईईडीपी समन्वयक लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि बच्चे के द्वारा प्रस्तुति आम, सूरज, फूल पीला डे को और भी खूबसूरत बना दिया ।

error: Content is protected !!