नावाडीह (बेरमो) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में परिवार स्वास्थ्य मेला 2023 का शुभारंभ किया गया । इसका उद्घाटन नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ संजय शांडिल्य एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर महतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । यहां प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि आज देश में जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है । जनसंख्या में वृद्वि होने से सामान्य व मध्य वर्ग के बच्चों को सही शिक्षा व परिवेश देने में दिक्कत होती है । उन्होंने कहा परिवार के खुशहाली के लिए प्लान करके आगे बढ़ने की जरुरत है । लड़की की शादी 18 के बाद करना चाहिए । दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर होना जरुरी है । इससे बच्चें स्वस्थ रह सकेंगे । बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक गोलियां का उपयोग कारगार है । सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर महतो ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भनिरोध के आसान और सुरक्षित उपाय के लिए गर्भनिरोध गोलियां, कंडोम, कॉपर टी, इंजेक्शन डीएमपीए, पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण आसान व कारगार है । पुरुष पुरुष नसबंदी कराने वाले को तीन हजार रुपये व उत्प्रेरक को चार सौ रुपये तथा महिला बंध्याकरण कराने वाली महिला को दो हजार रुपया व किराया 250 रुपये एवं उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये दिया जाएगा । उन्होंने परिवार स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने के लिए गांव गांव में जागरुकता अभियान चलाने एवं जनसंख्या वृद्वि से होने वाले नुकसान से आमजनों को अवगत कराने की जरुरत है । यहां बीपीएम नरेश कुमार, मलेरिया निरीक्षक भानु प्रसाद महतो, लेखा प्रबंधक राजेश सिन्हा, भागीरथ ठाकुर, जीएनएम मधु कुमारी, सहिया संगीता देवी, चंचला देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, रीना देवी आदि उपस्थित थे ।
यूविन पोर्टल पर पाँच साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा दर्ज
August 6, 2023
No Comments
जमशेदपुर में विधायिका पाठशाला का आयोजन
July 8, 2023
No Comments
एसडीएम के साथ सहकारिता निरीक्षक एवं फूड इंस्पेक्टर ने त्यौंथर विभिन्न खरीदी केदो का किया निरीक्षण
December 15, 2024
No Comments
विंध्य जनता पार्टी से चुनाव में उतर कमांडो अरुण गौतम बिगाड़ सकते हैं सियासती खेल
October 28, 2023
No Comments
त्रिकोणीय संघर्ष को चुनौती दे रहा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह का सघन जनसंपर्क
October 30, 2023
No Comments