रीवा, मप्र। रीवा शहर के बाहरी भाग में सिलपरा से बेला तक 13.1 किमी लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे निर्माण कार्य का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने सिलपरा से बेला तक बनाई जा रही सड़क से जाकर निर्माण कार्य को देखा तथा निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि हर हालत में सड़क निर्माण का कार्य मार्च 2024 तक पूरा करायें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सड़क के साथ ही बन रहे पुल-पुलियों एवं अण्डर पास के कार्य भी पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय तक पूर्ण हो जांय। उन्होंने रेलवे ओवर ब्रिाज निर्माण के लिये रेलवे विभाग से अनापति प्राप्त कर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। उल्लेखनीय है कि इस रिंग रोड के बन जाने से इलाहाबाद, बनारस से आने वाले यात्री सीधे रिंगरोड होकर बेला पहुंच जायेंगे जबकि शहडोल जाने के लिये भी यह रिंगरोड वायपास का काम करेंगी। सिलपरा-बेला रिंग रोड के बन जाने से रीवा शहर के चारों ओर वायपास हो जायेगा और शहर में भारी वाहनों का दबाव पूर्णत: कम हो जायेगा। भ्रमण के दौरान ए. प्रसाद, केके पचौरी, एके सिंह उपस्थित रहे।
क्या है संस्कृति IAS Coaching सेंटर में खास जो छात्र UPSC की कोचिंग के लिए उसे ही चुन रहें हैं?
July 19, 2023
No Comments
मंत्री बेबी देवी ने नावाडीह में सुनी लोगो की समास्या
July 8, 2023
No Comments
चंद्रपुरा के तेलो में मांझी हाउस का कल्याण मंत्री ने किया शिलान्यास
July 10, 2023
No Comments
कलेक्टर ने 4 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर
April 9, 2024
No Comments
पलामू में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षा का किया गया उद्घाटन
July 9, 2023
No Comments