मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को पंचायत प्रतिनिधियों संग बैठक

नावाडीह : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के रुट को ले शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो एवं ऊपरघाट के विभिन्न पंचायत के मुखिया संग नावाडीह बीडीओ संजय शांडिल्य ने बैठक की । यहां बीडीओ ने बताया कि सुदूर क्षेत्र के लोगों को प्रखंड व जिला से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत ऊपरघाट से दो बस का संचालन किया जाना है । योजना के तहत जिस मार्ग पर बस परिचालन का रुट तय किया जाएगा, उसी मार्ग का परमिट दी जाएगी । बस में जीपीएस भी रहेगा । उक्त बस में विद्यार्थी, दिव्यांग, पेंशनधारी को किराया में रियायत मिलेगा ।

error: Content is protected !!